अभिनेत्री ऋचा चड्ढ़ा की अगली फिल्म

हिंदी सिनेमा की युवा अभिनेत्री ऋचा चड्ढ़ा आखिरी बार फिल्म पंगा में नजर आई थी। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नही कर पाई। फिल्म पंगा ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक सिर्फ 25.64 करोड़ की टोटल कमाई की है। इस फिल्म में ऋचा के अलावा कंगना रनौत और जस्सी गिल, नीना गुप्ता अहम भूमिका में नजर आए थे। वही अब ऋचा के हाथ एक और बड़ी फिल्म लगी है।


अपनी बेहतरीन अदाकारी का लोहा मनवा चुकी अभिनेत्री ऋचा चड्ढ़ा अब एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' में नजर आएंगी। जी हां, यह फिल्म उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। इस फिल्म में ऋचा का किरदार काफी हद तक यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के चरित्र से मेल खाएगा।


जॉली एलएलबी और जॉली एलएलबी 2 जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन करने वाले निर्देशक सुभाष कपूर इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। निर्देशक सुभाष कपूर इससे पहले म्यूजिक कंपनी टी सीरीज को शुरू करने वाले दिवंगत कलाकार गुलशन कुमार की बायोपिक 'मोगुल' को निर्देशित करने वाले थे।


इसमें गुलशन कुमार का किरदार हिंदी सिनेमा के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानि की आमिर खान निभाने वाले थे। लेकिन जब सुभाष ने देखा कि आमिर अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में फिलहाल व्यस्त हैं, तो उन्होंने उससे पहले अपनी इस फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' को खत्म करना जरूरी समझा।


सुभाष कपूर की इस फिल्म का नाम पहले 'मैडम जी' रखा गया था। लेकिन व्यस्त शेड्यूल की वजह से इस फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया था और जब दोबारा इसे शुरू किया गया तो इसका नाम बदलकर 'मैडम चीफ मिनिस्टर' कर दिया गया। इस फिल्म में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के अलावा सौरव शुक्ला और मानव कॉल भी अहम भूमिकाओं में एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का लगाते हुए नजर आएंगे।